गजवा हिंद का नारा देकर भारत विरोधी कार्य करने वालों भारत की धरती पर यह नहीं चलेगा । यदि किसी को जहन्नुम में जाना हो तो गजवा ए हिंद की बात करेंगे। कहां कि ऐसे लोग जो हिंदुस्तान में रहकर भारत विरोधी कार्यों में लिप्त हैं उनसे सजग रहना होगा समय-समय पर प्रशासन को अवगत कराना होगा। लातों के भूत बातों से नहीं मानते । सरकार जीरो टारलेंस की नीति पर कार्य कर रही है। हमारी संवेदना गरीबों के लिए है, बहन बेटियों के लिए है, व्यापारियों के लिए है । बरेली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिनके हाथों में कलम होना चाहिए उनके हाथों में आई लव मोहम्मद की तख्तियां पकड़ा कर उपद्रव करने का प्रयास किया गया,प्रदेश में अराजकता स्वीकार नहीं। जो भी कानून को हाथ में लेगा उन्हें बिना मांगे जहन्नुम का टिकट काटकर दिया जाएगा ।
ड्रोन के नाम पर तो कभी चोरी के नाम पर अफवाह फैलाई जा रहा है ऐसे लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। मंच से जन जागरूकता की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भय- दहशत का माहौल कर रहा है तो पहले समझाएं नहीं माने तो पुलिस उनका इलाज करेगी। कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के हर मंडल में विश्वविद्यालय दिया गया है। जल्द ही इस कमिश्नरी में एक स्पोर्ट्स कॉलेज भी होगा।
सीएम योगी ने बलरामपुर के घुघुलपुर में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करते हुए जनपदवासियों को 825.29 करोड़ की 124 परियोजनाओं की सौगात दी।
सीएम ने 17 फरवरी 2020 में राजकीय पॉलीटेक्निक के भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। 2029.00 लाख रुपये खर्च कर यह कार्य पूरा हुआ है।
सीएम योगी दो दिवसीय भ्रमण पर कल शनिवार को देवीपाटन मंदिर पहुंचे थे।
देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम किया। आज सुबह मां पाटेश्वरी जी के दर्शन पूजन कर बलरामपुर पहुंचे, बलरामपुर में जनपद वासियों को कई योजनाओं की सौगात दी।
इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सीएम के द्वारा चेक भी दिया गया। बलरामपुर के विकास पर आधारित एक लघु फिल्म भी देखी गई।