CM Yogi: सीएम योगी पहुंचे देवीपाटन मंदिर ,825.29 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Saturday, 27 September 2025

CM Yogi: सीएम योगी पहुंचे देवीपाटन मंदिर ,825.29 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंचे है। शाम लगभग 5:40 बजे उनका हेलीकॉप्टर आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री का काफिला मंदिर परिसर पहुंचा। मंदिर में प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। सीएम देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार सुबह मुख्यमंत्री मां पाटेश्वरी जी की दर्शन-पूजन करेंगे और मंदिर की गौशाला में गोवंश को चारा खिलाएंगे। इसके बाद बलरामपुर के लिए प्रस्थान कर जिले को 825.29 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं की सौगात देंगे।


 सीएम 256 करोड़ रुपये से अधिक की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के आवासीय भवन, बलरामपुर ट्रांजिट हॉस्टल, आईटीआई बेलीकलान व विशुनपुर विश्राम में छात्रावास, कई थानों में बैरक व विवेचना कक्ष, जिला अस्पताल में ओपीडी, गैसड़ी कार्यालय भवन और देवीपाटन मंदिर परिसर में फसाड लाइटिंग कार्य शामिल हैं।  सीएम योगी 568 करोड़ रुपये की 62 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। 
तुलसीपुर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ओवरब्रिज, बलरामपुर में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के लिए 261 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 1.75 किमी लंबे फोरलेन मार्ग, उतरौला तहसील में आवासीय भवन, आश्रम पद्धति विद्यालय में आवास, घुघुलपुर बस स्टेशन, राजकीय नवीन हाईस्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और कंपोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य की नींव रखी जाएगी। शिक्षा क्षेत्र में बड़ी सौगात मुख्यमंत्री बलरामपुर में नव-निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे। 2020 में शिलान्यास के बाद 2029 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस भवन से युवाओं को तकनीकी शिक्षा का नया अवसर मिलेगा। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन व गोसेवा के बाद बलरामपुरवासियों को विकास की ऐतिहासिक सौगात देंगे। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन और पर्यटन से जुड़ी इन परियोजनाओं का लाभ पूरे देवीपाटन मंडल को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad