Balrampur: तुलसीपुर नगर के मिल चौराहे पर करंट लगने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय बेबी और उनकी 15 वर्षीय बेटी छाया के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतका बेबी अपने मायके में रहकर एक होटल चला रही थीं। उनके पति मुंबई में मजदूरी करते हैं। बेबी अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं, जिससे परिवार गहरे सदमे में है। मृतका की मां सावरी देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी पचपेड़वा के खाखरा में हुई थी। पति के मुंबई जाने के बाद वह कुछ समय से मायके में रहकर होटल चला रही थीं। रोजाना की तरह वह अपनी बेटी छाया के साथ होटल पर ही रहती थीं।
सुबह जब बेबी के पिता होटल खोलने के लिए मटर लेकर पहुंचे, तो दुकान बंद मिली। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया। अंदर मां-बेटी मृत अवस्था में एक-दूसरे से लिपटी पड़ी थीं और उनके ऊपर एक स्टैंड वाला पंखा गिरा हुआ था। कमरे के एक कोने में एक छोटा बच्चा सहमा हुआ दुबका था।
परिजनों ने बताया कि होटल का सामान भी बिखरा पड़ा था और होटल में काम करने वाला नौकर मौके से गायब मिला। इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
Wednesday, 1 October 2025
Home
Unlabelled
Accident: तुलसीपुर में करंट से मां-बेटी की मौत, परिवार में पसरा मातम
Accident: तुलसीपुर में करंट से मां-बेटी की मौत, परिवार में पसरा मातम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
आप के मुद्दों की बात, खबरों के लिय जुड़े रहे...

No comments:
Post a Comment