Balrampur News: प्रकाश एंटरप्राइजेज का तुलसीपुर में ब्रांच उद्घाटन, PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की मिलेगी जानकारी - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 22 May 2025

Balrampur News: प्रकाश एंटरप्राइजेज का तुलसीपुर में ब्रांच उद्घाटन, PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की मिलेगी जानकारी

 'सूर्याघर योजना' के माध्यम से मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ

👉👉👉 यहां क्लिक कर देंखे विडियो योजना से जुड़ी जानकारी को लेकर देखें प्रभाकर कसौधन के साथ प्रकाश इंटरप्राइजेज के मनीष गुप्ता से विशेष बातचीत देखें पूरा वीडियो youtube पर👆


बलरामपुर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और आमजन को नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रकाश एंटरप्राइजेज ने  तुलसीपुर में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया है। जहां पर प्रधानमंत्री सूर्याघर मुक्त बिजली योजना की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा यहां के माध्यम से लोग निशुल्क आवेदन भी कर सकते हैं। संस्थान के प्रबंधक विवेक कुमार, प्रबंधकीय टीम के विजय सेन शुक्ला एवं शाखा प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन कर कार्यालय की शुरुआत की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत तुलसीपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने फीता काटकर ब्रांच का उद्घाटन किया। उन्होंने संस्थान की कार्यप्रणाली, योजना की प्रक्रिया तथा लाभों की जानकारी ली और जनता को सोलर ऊर्जा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।


योजना का उद्देश्य और कार्य प्रणाली

शाखा प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रकाश एंटरप्राइजेज केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्याघर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत कार्य कर रही है। इस योजना का उद्देश्य अधिक परिवारों को रooftop solar panel स्थापित कर मुफ्त बिजली की सुविधा देना है।


योजना के तहत लाभार्थियों को घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाता है। सरकार के द्वारा योजना के तहत सब्सिडी भी मिलती है। इससे उत्पन्न बिजली का उपयोग घरेलू जरूरतों को पूरा करने में किया जा सकता है। अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर उपभोक्ता बिजली बिल में भारी कटौती या शून्य बिल का लाभ ले सकते हैं।


योजना की विशेषताएं:

  • एक करोड़ परिवारों को लाभ: योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • 300 यूनिट प्रति माह तक मुफ्त बिजली: योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त होगी।
  • आवेदन प्रक्रिया: लाभार्थी https://pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर जाकर योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • सरकारी सब्सिडी: योजना के तहत सरकार द्वारा 40% से 60% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • बिजली बिल में कमी: सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली से उपभोक्ता को बिजली बिल से राहत मिलती है और साथ ही बचत भी होती है।
  • स्थानीय रोजगार: इस योजना के माध्यम से क्षेत्र में तकनीकी कार्यों और देखरेख हेतु स्थानीय युवाओं को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है।

क्षेत्रीय विकास की दिशा में सकारात्मक पहल

तुलसीपुर में शाखा खुलने से स्थानीय लोगों को योजना की जानकारी और सेवाएं अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी। इससे न केवल सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम भी माना जा रहा है।

प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा कि संस्थान की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ा जाए और उन्हें नवीकरणीय ऊर्जा की ओर प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad