प्रभाकर कसौधन
नगर तुलसीपुर स्थित राम लखन बैरागी मेमोरियल स्कूल प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत
मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, समाजसेवी डॉ. भानु त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज एवं विशिष्ट अतिथि श्याम मनोहर तिवारी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई, जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया। कवि सम्मेलन का संचालन हास्य कवि विनोद सिंह ‘कलहंस’ ने करते हुए अपनी रचनाओं से श्रोताओं को हँसी से लोटपोट कर दिया। प्रसिद्ध कवि जमुना प्रसाद पांडे 'अबोध' ने नेताओं की कार्यशैली पर व्यंग्यात्मक रचना प्रस्तुत की, जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए। उनके प्रभावशाली काव्य-पाठ से प्रभावित होकर तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने उन्हें सम्मानित किया।
कवि सम्मेलन में बस्ती से डॉ. नरेंद्र दीपक, हरिदत्त पांडे, लखनऊ से हेमा पांडे, श्रृंगार रस के कवि कन्हैया लाल वर्मा,वीर रस कवि अशोक सिंह चौहान तथा ग़ज़ल कवि रेहान असरफ सहित देशभर के कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को ऊँचाइयों पर पहुँचाया।
कार्यक्रम के मध्य में समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को आयोजन समिति द्वारा अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रकवि डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं के माध्यम से भारत-पाक तनाव पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उनकी कविताओं ने श्रोताओं में देशप्रेम की भावना भर दी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। देर रात तक चले इस कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे और हर रचना का भरपूर आनंद उठाया।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से सत्य नारायण मिश्र, डीप नारायण पांडे, डॉ. मो. उमर खां, इंजीनियर मो. अय्यूब खां, एस.पी. ओझा, बुद्धिसागर मणि तिवारी, सत्यनाथ ‘दादा जी मौजूद रहे।