बलरामपुर। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसपुर करौंदा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में दो पक्षों में मारपीट हो गई । मारपीट में एक पक्ष के एक युवक को गंभीर चोटे आई हैं मामले को लेकर पीड़ितों ने पुलिस से गुहार लगाते हुए मामले पर कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर पीड़ित विनय यादव ने बताया कि
गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान
उनके परिवार के मनोज कुमार को चोटें आई। जिसका इलाज कराया गया है। घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोग जान से मारने की धमकी देख रहे हैं दे रहे हैं। मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।