Balrampur News:तुलसीपुर में जमीन विवाद को लेकर व्यापारी से अभद्रता, पुलिस पर लगा आरोप - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 11 May 2025

Balrampur News:तुलसीपुर में जमीन विवाद को लेकर व्यापारी से अभद्रता, पुलिस पर लगा आरोप

व्यापार मंडल ने सीओ को सौंपा ज्ञापन, कस्बा प्रभारी पर कार्रवाई की मांग

बलरामपुर । नगर तुलसीपुर में एक जमीन विवाद ने तब तूल पकड़ लिया जब शनिवार, 10 मई को तुलसीपुर के उपनिरीक्षक और कस्बा प्रभारी राकेश पर एक व्यापारी से दुर्व्यवहार और अभद्रता करने का आरोप लगा। इस घटना के बाद नगर के व्यापारियों में भारी आक्रोश है।


पीड़ित व्यापारी हरिओम गुप्ता ने बताया कि जिस भूखंड को लेकर विवाद हुआ, वह मामला न्यायालय में है। दूसरे पक्ष द्वारा उस भूमि पर तारबंदी कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसकी सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी।


हरिओम के अनुसार, पुलिस मौके पर पूछताछ कर ही रही थी कि इसी दौरान कस्बा प्रभारी राकेश पुलिस बल के साथ पहुंचे और बिना किसी कारण उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें थाने ले गए। व्यापारी का आरोप है कि न केवल उन्हें अपमानित किया गया। 

इस घटना को लेकर तुलसीपुर व्यापार मंडल में आक्रोश व्याप्त है। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। व्यापार मंडल ने प्रभारी राकेश का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग की गई है। ज्ञापन में नगर प्रतिनिधि व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम अग्रहरि, राधेश्याम चौरसिया, जय सिंह, प्रदीप अग्रहरि सहित अन्य व्यापारी मौके पर मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad