आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Friday, 28 February 2025

आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

 बलरामपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन शक्तिपीठ देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी महराज ने किया। इस अवसर पर मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह, एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के वरिष्ठ सदस्य रामजन्म सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर बच्चों के प्रयासों की सराहना की।


छात्रों ने प्रस्तुत किए अनोखे वैज्ञानिक मॉडल

विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत और विकसित भारत की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए कई नवाचार प्रस्तुत किए। इनमें ऑटोमेटिक वाटर फिल्टर मशीन, एनर्जी एफिशिएंट सिस्टम, स्मार्ट सिटी मॉडल, प्रदूषण नियंत्रण मॉडल, स्ट्रीट लाइट सोलर ट्रैकर, अर्थक्वेक अलर्ट अलार्म, चंद्रयान-3 मॉडल, हाइड्रोलिक लिफ्ट जैसी तकनीकों के मॉडल शामिल रहे।


छात्रों ने बिना तार के बिजली ट्रांसमिशन और एसिड रेन व प्रदूषण के प्रभाव को दर्शाने वाले मॉडल प्रस्तुत कर वैज्ञानिक अवधारणाओं को सरल तरीके से समझाया।

प्रदर्शनी में जय कसौधन, प्रतीक गुप्ता, प्रकाश विश्वकर्मा, वैष्णवी गुप्ता, श्रुति पांडे, निशांत सिंह, आयुषी त्रिपाठी, अनन्या श्रीवास्तव, शैली कसौधन, वैष्णवी कसौधन, यातुशी आर्य, विधि कसौधन, प्रज्ञा गुप्ता, आराध्या श्रीवास्तव, अदम तिवारी, आयुष जायसवाल, मयंक मौर्य, तृप्ति शुक्ला और जय तिवारी सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया।

अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिलेगा पुरस्कार

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को नई वैज्ञानिक अवधारणाओं से परिचित कराने और उनके कौशल को विकसित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य बच्चों को स्वच्छ पर्यावरण, शुद्ध पेयजल और भविष्य की उन्नत वैज्ञानिक तकनीकों से परिचित कराना है।"


कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप प्रधानाचार्य उमानाथ पांडे, ज्ञानेश्वर नाथ मिश्रा और अल्केश वर्मा का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा

इस अवसर पर प्रो. एस.एन. सिंह, प्रो. आलोक शुक्ला, डॉ. पवन शर्मा, रमानाथ मिश्रा, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. भानु सिंह, अशोक कुमार चौहान, विद्यालय के शिक्षक अभिलेश मिश्र, अमित गुप्ता, प्रांजल राज सिंह, ऋषभ चौरसिया, सुरेश यादव, रजनीश मिश्रा और अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के नवाचारों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad