Devipatan Mela: शारदीय नवरात्रि: देवीपाटन मेला को लेकर तैयारियां पूरी, मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Saturday, 20 September 2025

Devipatan Mela: शारदीय नवरात्रि: देवीपाटन मेला को लेकर तैयारियां पूरी, मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

22 सितंबर से शुरू हो रहा देवीपाटन मेला, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर 


Balrampur: शारदीय नवरात्रि पर 22 सितम्बर से लगने वाले 15 दिवसीय राजकीय देवीपाटन मेला में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों का नेटवर्क स्थापित किया गया है। मंदिर और मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। मेला तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शनिवार को देवीपाटन मंदिर सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी महाराज ने की। इस दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पीठाधीश्वर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने की बात कही। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सूर्यकुंड में जल पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर क्षेत्र में पहले से मौजूद दो पुलिस चौकियों को भी सक्रिय रखा जाएगा। पूरे मंदिर का मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछाया गया है। 

मंडलायुक्त ने स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, विद्युत सुरक्षा, परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
 बैठक उपरांत परिसर में सफाईकर्मीयों को ड्रेस का वितरण पीठाधीश्वर महराज तथा मंडलायुक्त वा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम तुलसीपुर राकेश कुमार जयंत, ईओ प्रवीण कुमार दुबे, डॉ. विकल्प मिश्रा,अर्जुन गुप्ता समेत अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad