प्रभाकर कसौधन
गोरक्षनाथ मदिर गोरखपुर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ जी के 56वी तथा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के 11वीं पुण्यतिथि के स्मृति में नगर तुलसीपुर स्थित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी स्कूल में दो दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 4 सितम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में परम पूज्य मिथिलेश नाथ योगी जी उपस्थित रहे। व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता मा. पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने दोनों ब्रह्मलीन महंतों की अलौकिक उपलब्धियों एवं राष्ट्र और समाजहित में किए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि महंत दिग्विजय नाथजी ने राष्ट्रीय जागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं महंत अवेद्य नाथजी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डी.पी. सिंह ने कुलपति को अंग वस्त्र वा प्रतीक चिन्हन भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य ने
बच्चों को संतों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय परिवार ने किया। व्याख्यानमाला ने न केवल संत परंपरा की गौरवशाली धरोहर को स्मरण कराया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को आदर्श जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर भी प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने ब्रम्हलीन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।