Balrampur News: यूपी टैलेंट ओलंपियाड परीक्षा, में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 20 November 2025

Balrampur News: यूपी टैलेंट ओलंपियाड परीक्षा, में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी

Balrampur: सर्व शिक्षा सेवा समिति द्वारा यूपी टैलेंट ओलंपियाड प्रतियोगी मंडलीय परीक्षा आयोजित की गई। जिनमें जनपद बलरामपुर से आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए छात्रों को सम्मानित किया है। 

जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों को तैयार रखना अब बेहतर शिक्षा पठन-पाठन शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से शिक्षा समिति के द्वारा या परीक्षा कराई जाती है ।  परीक्षा बलरामपुर ,श्रावस्ती ,बहराइच, गोंडा जनपद में आयोजित हुई है। जिले में आदि शक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय में केंद्र बनाया गया था । जिनमें छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बताया कि परीक्षा विद्यालय में कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार शुक्ला के संयोजन में आयोजित की गई ।

 परीक्षा में यह छात्र रहे अव्वल 

 कक्षा 6 प्रतीक पाठक — प्रथम स्थान , आयुष पांडेय — चतुर्थ स्थान , पलक अग्रवाल — छठवाँ स्थान 
कक्षा 7 अथर्व सोनी — छठवाँ स्थान,  अंश गुप्ता — छठवाँ स्थान ,  कक्षा 8 यशराज ओझा — प्रथम स्थान 
कक्षा 9  वंश खेतान — पंचम स्थान निखिल पटवा — सप्तम स्थान,  कक्षा 11 हर्ष जायसवाल — प्रथम स्थान अभय पांडेय — द्वितीय स्थान उज्जवल सोनी — तृतीय स्थान पुष्पेन्द्र मणि त्रिपाठी — चतुर्थ स्थान सत्यम सिंह — पंचम स्थान अयांश गुप्ता — षष्ठम स्थान ,    कक्षा 12 गौरव तिवारी — प्रथम स्थान उमंग गुप्ता — द्वितीय स्थान प्रताप सोनी — तृतीय स्थान 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad