जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों को तैयार रखना अब बेहतर शिक्षा पठन-पाठन शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से शिक्षा समिति के द्वारा या परीक्षा कराई जाती है । परीक्षा बलरामपुर ,श्रावस्ती ,बहराइच, गोंडा जनपद में आयोजित हुई है। जिले में आदि शक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय में केंद्र बनाया गया था । जिनमें छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बताया कि परीक्षा विद्यालय में कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार शुक्ला के संयोजन में आयोजित की गई ।
परीक्षा में यह छात्र रहे अव्वल
कक्षा 6 प्रतीक पाठक — प्रथम स्थान , आयुष पांडेय — चतुर्थ स्थान , पलक अग्रवाल — छठवाँ स्थान
कक्षा 7 अथर्व सोनी — छठवाँ स्थान, अंश गुप्ता — छठवाँ स्थान , कक्षा 8 यशराज ओझा — प्रथम स्थान
कक्षा 9 वंश खेतान — पंचम स्थान
निखिल पटवा — सप्तम स्थान, कक्षा 11 हर्ष जायसवाल — प्रथम स्थान
अभय पांडेय — द्वितीय स्थान
उज्जवल सोनी — तृतीय स्थान
पुष्पेन्द्र मणि त्रिपाठी — चतुर्थ स्थान
सत्यम सिंह — पंचम स्थान
अयांश गुप्ता — षष्ठम स्थान , कक्षा 12 गौरव तिवारी — प्रथम स्थान
उमंग गुप्ता — द्वितीय स्थान
प्रताप सोनी — तृतीय स्थान

No comments:
Post a Comment