30 मार्च से शुरू हो रहा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध राजकीय मेला देवीपाटन, मंडलायुक्त ने दिया आवश्यक निर्देश - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Monday, 17 March 2025

30 मार्च से शुरू हो रहा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध राजकीय मेला देवीपाटन, मंडलायुक्त ने दिया आवश्यक निर्देश

बलरामपुर: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 30 मार्च से शुरू होने वाले एक माह के राजकीय मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक देवीपाटन मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी महराज जी ने की, जिसमें मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले को सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक सेक्टर में एक चौकी स्थापित होगी। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और अस्थायी थाना भी स्थापित किया जाएगा।

साफ-सफाई और सुविधाएं होंगी दुरुस्त

मेले में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए 400 से अधिक सफाई कर्मी तैनात किए जाएंगे। पंचायती राज विभाग और नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाएगी। रोजाना फॉगिंग कराई जाएगी, और मेला क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।


पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में जल टैंकर लगाए जाएंगे। इंडिया मार्का हैंडपंपों की मरम्मत के साथ-साथ प्याऊ की व्यवस्था भी की जाएगी। मेले में मोबाइल शौचालय और रैन बसेरा की भी उचित व्यवस्था रहेगी।

यातायात और परिवहन व्यवस्था

  • ट्रैक्टर-ट्राली में सवारी भरना यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाएगा, इसलिए मेले में ट्रैक्टर-ट्राली के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
  • श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त संख्या में रोडवेज और प्राइवेट बसों का संचालन होगा।
  • सभी मार्गों पर बसों का किराया सूची और टाइम टेबल डिस्प्ले किया जाएगा।
  • मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।

24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति

मंदिर परिसर और मेले में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल की मरम्मत की जाएगी। विद्युत तारों को टाइट करने और पोल की रैपिंग का निर्देश भी दिया गया है।

चिकित्सा सुविधा

मेले में मेडिकल टीम तैनात की जाएगी, और सभी एंबुलेंस में मेडिकल ऑफिसर उपलब्ध रहेंगे।

सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

मेले में कृषि मेला और सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ और आवेदन पत्र भरवाने की सुविधा भी मिलेगी।


मंडलायुक्त ने दिया सख्त निर्देश

मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और समय से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लें। जो भी कमियां हैं, उन्हें तुरंत दूर किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad