प्रभाकर कसौधन
"हैप्पी क्लासरूम" ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन
जनपद बलरामपुर के उतरौला बाजार स्थित टाइनी टॉट्स इंटर कॉलेज में रविवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित "हैप्पी क्लासरूम" टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविद एवं अतिथि, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, तुलसीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी, स्कॉलर्स अकैडमी महाराजगंज के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश प्रताप सिंह, और टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सैफ अली ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर टाइनी टॉट्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक विनोद कुमार तिवारी और डॉ. दिनेश प्रताप सिंह ने "खुशहाल कक्षा" के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों को सकारात्मक शिक्षण वातावरण, आत्म-जागरूकता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और माइंडफुलनेस जैसी तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, तनाव प्रबंधन और रचनात्मक शिक्षण विधियों को कक्षाओं में लागू करने के सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया और इसमें साझा की गई विधियों को अपने शिक्षण में अपनाने की योजना बनाई। उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन न केवल शिक्षकों के लिए एक उत्कृष्ट प्रशिक्षण अवसर था, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में खुशी और सकारात्मकता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।