हनुमानगढ़ी चौराहे पर धूमधाम से हुआ होली मिलन समारोह, प्रेम और सौहार्द का संदेश - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Saturday, 15 March 2025

हनुमानगढ़ी चौराहे पर धूमधाम से हुआ होली मिलन समारोह, प्रेम और सौहार्द का संदेश

तुलसीपुर (बलरामपुर)। तहसील मुख्यालय तुलसीपुर के हनुमानगढ़ी चौराहे पर कसौधन युवा समिति द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने सभी को गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।


होली के रंग में सराबोर हुआ नगर

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा, "होली प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे का पर्व है। यह अवसर हमें एक-दूसरे की गलतफहमियों को भुलाकर एकजुटता की सीख देता है।" वहीं, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने कहा, "होली हमें सामाजिक एकता को मजबूत करने और सद्भावना का संदेश देने का अवसर प्रदान करती है।"


नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

कार्यक्रम में कसौधन समाज एवं नगर के विभिन्न संगठनों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर राधेश्याम कसौधन, विष्णुदेव गुप्ता, विजय गुप्ता, राजीव गोयल, बंटी गोयल, चरन स्वरूप शर्मा, अवन आर्य, संतोष कुमार (राजू गुप्ता), दिलीप गुप्ता, श्याम सुंदर कसौधन, श्याम बिहारी अग्रहरि, ओम प्रकाश चौरसिया, अभय देव आर्य, कमल देव आर्य, नीरज गुप्ता, अनूप गुप्ता, अवधेश कसौधन, संदीप कसौधन, अखिलेश आर्य, शोभित कसौधन, आलोक कसौधन, जय ओम कसौधन और अमित कसौधन सहित अनेक लोग शामिल हुए।


भक्ति संगीत और फूलों की होली ने बढ़ाई शोभा

कार्यक्रम के दौरान भक्ति संगीत और फूलों की होली का आयोजन किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। होली के रंग और गुलाल से सराबोर सभी नगरवासियों ने आनंदपूर्वक इस पर्व को मनाया। समिति अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "समाज में सौहार्द और एकता बनाए रखना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।"

नगर में आयोजित इस भव्य होली मिलन समारोह ने प्रेम, भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश दिया, जिसे लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वीकार किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad