बलरामपुर: आदर्श नगर पालिका बलरामपुर की बोर्ड बैठक अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। बैठक की शुरुआत में पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों एवं नगर पालिका के पूर्व सभासद कुलदीप कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।
तदुपरांत वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट का अनुमोदन किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु अनुमानित बजट पारित किया गया, जिसकी कुल राशि 1 अरब 6 करोड़ 89 लाख 99 हजार 80 रुपये है। बजट में नगरीय सेवाओं, अवस्थापना विकास परियोजनाओं के अंतर्गत विभिन्न योजनाएं शामिल की गई हैं। इसमें मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (CM-VNY) के अंतर्गत 20 करोड़ 5 लाख रुपये, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 99 करोड़ 5 लाख रुपये की कार्य योजनाएं शामिल हैं। फीवर एवं जल निकासी योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, बंदन योजना, नगरीय झील/पोखर/तालाब संरक्षण योजना, और पेयजल आपूर्ति योजनाएं भी बजट में सम्मिलित की गई हैं।
नगर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से प्रस्तावित कार्यों में प्रमुख चौराहों एवं पार्कों का सौंदर्यीकरण, वार्डों में पिंक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, सरकारी विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, ‘सेफ सिटी’ योजना के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, मिनी स्टेडियम का निर्माण, स्मार्ट पोल, एलईडी सिंगल लाइट, सोलर बेंच, सोलर पार्क और स्मार्ट बिन्स की स्थापना शामिल हैं। बैठक में अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य एवं सभी सभासद मौजूद रहे।