साथ ही विसर्जन मार्ग पर बने गड्ढों को शीघ्र दुरुस्त कराने, विसर्जन के दिन नगर के प्रमुख चौराहों व सड़कों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने तथा महानवमी के दिन होने वाले भंडारों की पवित्रता बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त पूजा पंडालों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की भी मांग की गई है, ताकि श्रद्धालु नवरात्रि उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना सकें। समिति ने मांग पत्र की प्रतिलिपि क्षेत्राधिकारी पुलिस, प्रभारी निरीक्षक व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को भी प्रेषित की है, जिससे समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा सके।
Durga Puja: पूजा पंडालों पर सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिया गया ज्ञापन
0
September 21, 2025
Balrampur: केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने सोमवार से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर साफ-सफाई व नगर में स्थापित पूजा पंडालों पर समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर आठ सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत,ईओ तथा एसएचओ को सौंपा।
मांग पत्र समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया। इसमें प्रमुख रूप से नगर में स्थित सभी मांस-मछली की दुकानों को नवरात्रि के दौरान बंद रखने, प्रत्येक पूजा पंडाल के आसपास नियमित साफ-सफाई कराने, प्रतिमा विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है।