बलरामपुर । संत रविदास जयंती के पर एकता सेवा संस्थान द्वारा तुलसीपुर स्थित पेसिफिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष एवं समाजसेवी आनंद कुमार सिंह ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए रक्तदान से होने वाले लाभ की जानकारी दी। शिविर में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है।
शिविर में रक्तदान करने पहुंचे रक्तदानीपेसिफिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर के प्रबंधक अमित मौर्य ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सेवा की भावना को बल मिलता है। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन की योजना है ताकि ज़रूरतमंदों तक समय पर रक्त पहुँचाया जा सके।
संस्था के अखिलेश आर्य कसौधन ने बताया कि यहां रक्तदान के माध्यम से थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। इस शिविर में भी थैलेसीमिया से ग्रसित मनाव (3 वर्ष) और अंशिका (5 वर्ष) को संस्था की ओर से रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से राजा कहीम, राकेश सिंह, अमनराज, सिकशिव फूल, शुएब कमर, सरफराज, डा. नफीस, उत्सव सिंह और कामरान खान मौजूद रहे।