प्रभाकर कसौधन
बलरामपुर। तुलसीपुर सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्य नारायण मिश्र (पूर्व ब्लॉक प्रमुख, तुलसीपुर) ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद्रा (मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, तुलसीपुर) एवं लक्ष्मी नारायण शुक्ला (भूतपूर्व शिक्षक, केंद्रीय विद्यालय संगठन) भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विशेष रूप से "ये गलियां, ये चौबारा" गीत पर दी गई प्रस्तुति को खूब सराहा गया। इसके अलावा, छात्रों ने दहेज उत्पीड़न और "शिक्षा है अनमोल रतन" थीम पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए, जिसे दर्शकों से खूब प्रशंसा मिली।
कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य के. पी. यादव ने किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ए. बी. गुप्त ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सिटी मॉन्टेसरी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक एवं प्रबंधक शाश्वत जोशी और अध्यक्ष जावेद सईद , दीप नरायण पाण्डेय, ओमप्रकाश मिश्र, अक्षत पाण्डेय मौजूद रहे।