प्रभाकर कसौधन
तुलसीपुर। अटलांटा स्कूल में विज्ञान के प्रति छात्रों की रुचि और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने चंद्रयान, ज्वालामुखी, स्मार्ट सिटी, विंटर सीजन, बायोगैस, फंक्शनिंग हार्ट, किडनी, डे एंड नाइट सहित 70 से अधिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि एसएसबी 9वीं वाहिनी के कमांडेंट बीके चौधरी ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को नए आविष्कारों और खोजों के प्रति प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि एपी पांडेय (अंग्रेजी साहित्यकार) और प्रोफेसर शिवानंद ने छात्रों के प्रोजेक्ट्स की गहन जानकारी ली। विशेष रूप से चंद्रयान प्रोजेक्ट को खूब सराहा गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधक प्रवीण सिंह विक्की ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जुगल रोहन, उप प्रधानाचार्य अंकिता सिंह, जया तिवारी, राहुल सहित सभी शिक्षक, अभिभावक, छात्र मौजूद रहे।
अभिभावकों ने छात्रों की रचनात्मकता और विज्ञान के प्रति उनके उत्साह को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस मेले ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने का कार्य किया।