प्रभाकर कसौधन
बलरामपुर। पिपरहवा चौराहे से ननमहरा तक की जर्जर सड़क के चौड़ीकरण कार्य की बहुप्रतीक्षित शुरुआत हो गई है। 41.58 लाख रुपए की लागत से 17.550 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
सोमवार को देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में विधिवत हवन-पूजन, नारियल फोड़कर और फावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह मौजूद रहे।
क्षेत्रवासियों को मिलेगा बेहतर सड़क का लाभ
देवीपाटन पीठाधीश्वर ने कहा कि यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी, जिस पर चलना बेहद मुश्किल था। अब इसके चौड़ीकरण से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में यह प्रमुख लोग रहे मौजूद
भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता राम प्रसाद सिंह, मंदिर सेवादार प्रमुख अरुण गुप्ता, रीतेश दुबे, राजू एमडीएस, अनूप गुप्ता सहित लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन शैलेंद्र कुमार, एई एके सिंह, जेई बनारसी रामजी, पिंटू सिंह, प्रदीप कुमार और रूपेश ओझा उपस्थित रहे।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को जल्द ही एक सुगम और सशक्त सड़क की सुविधा मिल सके।