स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 324 लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान की गईं।
शिविर में विशेष रूप से महिलाओं से जुड़े रोगों की जांच की गई, जिनमें गैर संचारी रोग, उच्च रक्तचाप, गर्भाशय एवं ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग, क्षय रोग (टीबी) जांच तथा हीमोग्लोबिन परीक्षण शामिल रहे। काउंसलिंग काउंटर पर मरीजों को खानपान में तेल व चीनी की मात्रा कम करने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी भी बनाए गए। शिविर का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक डॉ. अजय कुमार शुक्ला तथा डॉ. विकल्प मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में फिजिशियन डॉ. महताब आलम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश कुमार, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. केशव चौधरी तथा आयुष चिकित्सा टीम ने मरीजों की जांच की। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण माह के अंतर्गत पोषक तत्वों की जानकारी दी गई।
मेगा कैंप का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा तथा जिला कंसल्टेंट मातृत्व विनोद कुमार तिवारी ने किया। अधिकारियों ने लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया और इसकी सराहना की।