115 बेटियों का मुख्यमंत्री सामूहिक शादी योजना के तहत हुआ विवाह ... - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 14 December 2023

115 बेटियों का मुख्यमंत्री सामूहिक शादी योजना के तहत हुआ विवाह ...

115 बेटियों का मुख्यमंत्री सामूहिक शादी योजना के तहत हुआ विवाह

बलरामपुर। गैसड़ी ब्लाक कार्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक 115 बेटियों का विवाह उनके रीति-रिवाज के मुताबिक सम्पन्न कराया गया । 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्लाक प्रमुख पचपेड़वा मनोज तिवारी,गैसड़ी विकास खंड अधिकारी अवनींद्र कुमार पांडेय,पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा ने नवदम्पति को उपहार देते हुए शुभाकामना दी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी एम पी सिंह ने बताया कि गैसड़ी ब्लाक से अल्पसंख्यक 12 , अनुसूचित जाति 09 , अनू जन जाति 04 सामान्य वर्ग 05 , पिछड़ा वर्ग 05 कुल मिलाकर 35 जोड़ी तथा पचपेड़वा से 80 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया है। कार्यक्रम में परमजीत सिंह पम्मी, शिवजीत सिंह शिवा, राजेन्द्र प्रसाद ओझा, अकबर जैदी, किशोर कुमार, शकील खान प्रधान मोहकमपुर, राधेश्याम पांडेय प्रधान मोतीपुर , जगदम्बा ठाकुर, चन्द्र शेखर शर्मा मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad