Balrampur : जनपद मुख्यालय स्थित राज्य कर कार्यालय के सभागार में पंजीयन आधार बढ़ाने, राजस्व वृद्धि, जीएसटी पंजीयन के लाभों तथा स्थानीय स्तर पर जीएसटी 2.0 सुधारों के प्रति व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
GST सुधार को लेकर दी गई जानकारी
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक तुलसीपुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। विशेषज्ञ सत्र में विभागीय अधिकारियों ने जीएसटी पंजीयन, समाधान योजना, जीएसटी 2.0 सुधार, जीएसटी रिटर्न फाइलिंग, टीडीएस/टीसीएस के प्रावधानों तथा व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी।
व्यापारियों से हुआ सीधा संवाद
संवाद सत्र के दौरान व्यापारियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, बलरामपुर टैक्स बार एसोसिएशन एवं कर अधिवक्ता संघ, बलरामपुर के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा दिए गए सुझावों पर विभागीय स्तर पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इसके अतिरिक्त 28 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले आगामी व्यापारी संवाद कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपायुक्त राज्य कर बृजेश मिश्र एवं अभिषेक गुप्ता, सहायक आयुक्त राज्य कर डॉ. मनोज कुमार एवं प्रवीण कुमार सिंह, तथा राज्य कर अधिकारी फैसल खान, प्रवीण कुमार एवं उमाशंकर तिवारी द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी साझा की गई।
व्यापारियों ने दिया सुझाव
इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल बलरामपुर के अध्यक्ष रमेश पाहवा तथा तुलसीपुर अध्यक्ष रामकुमार कसौधन ने जीएसटी से जुड़ी व्यापारिक समस्याओं को रखा, जिनका विभागीय अधिकारियों द्वारा समुचित समाधान प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं ने सुझाव दिया कि ऐसे संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे व्यापारियों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण हो सके।
कार्यक्रम का संचालन सहायक आयुक्त मनोज कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संतोष गुप्ता उर्फ राजू कसौधन, विजय अग्रवाल, प्रीति पाल सिंह, प्रीतम प्रसाद सिंधी, अधिवक्ता अभय प्रताप सिंह सहित जिले के बड़ी संख्या में प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment