Balrampur: परीक्षा से पूर्व छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने, पढ़ाई के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने एवं बेहतर परीक्षा तैयारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से
नगर तुलसीपुर के बसंतलाल इंटर कॉलेज में
“परीक्षा पर चर्चा” विषय पर छात्र–शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष विवेक गोयल ने किया।
संवाद कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मंच प्रदान किया गया, जहां उन्होंने परीक्षा से जुड़ी अपनी शैक्षणिक व मानसिक समस्याएं खुलकर साझा कीं। कक्षा 10 के छात्र आयुष खन्ना ने सीमित संसाधनों और कम अध्यापकों के बीच कम समय में प्रभावी तैयारी के उपाय पूछे। कक्षा 12 के छात्र अमरेश ने परीक्षा के दौरान मन को एकाग्र रखने और घबराहट से बचने के तरीकों पर प्रश्न किया।
नींद, एकाग्रता और प्रश्नों को लेकर शंकाएं
बारहवीं की छात्रा प्रिया ने पढ़ाई करते समय नींद आने की समस्या उठाई, जिस पर शिक्षकों ने संतुलित आहार, पर्याप्त नींद, मोबाइल उपयोग में संयम और पढ़ाई के बीच विश्राम की सलाह दी। वहीं दसवीं के छात्र अर्जुन गुप्ता ने पूछा कि यदि परीक्षा में पढ़े हुए प्रश्न न आएं तो ऐसी स्थिति में कैसे उत्तर लिखा जाए। शिक्षकों ने प्रश्न को ध्यान से समझने, सामान्य ज्ञान व तर्क का प्रयोग करने तथा आत्मविश्वास बनाए रखने का सुझाव दिया।
शिक्षकों ने दिया व्यवहारिक मार्गदर्शन
विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार पांडे, एनसीसी प्रशिक्षक विष्णु प्रताप सैनी, शिक्षक लालमणि सहित अन्य अध्यापकों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का सरल और व्यवहारिक समाधान प्रस्तुत किया। उन्होंने समय प्रबंधन, नियमित पुनरावृत्ति, उत्तर लेखन अभ्यास, सकारात्मक सोच, अनुशासित दिनचर्या और मानसिक संतुलन बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि परीक्षा जीवन का एक चरण मात्र है, इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। सही रणनीति, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास से किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
सैकड़ों छात्र रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संवाद सत्र के बाद विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से देखा गया। छात्रों ने ऐसे मार्गदर्शक कार्यक्रमों को अत्यंत उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस तरह के संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
विद्यालय प्रशासन ने छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आगे भी ऐसे शैक्षणिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।

No comments:
Post a Comment