PM Aawas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत 135 लोगों को मिला उनके सपनों का घर - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 18 January 2026

PM Aawas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत 135 लोगों को मिला उनके सपनों का घर

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण 

TULSIPUR नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज तथा अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर कुल 30 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने बताया कि पीएम आवास योजना की पहली सूची जारी की गई है, जिसमें 135 लाभार्थियों के नाम शामिल हैं। 
उन्होंने कहा कि पात्र जरूरतमंदों को योजना का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित लाभार्थी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया, जिससे उपस्थित लाभार्थियों और जनप्रतिनिधियों में उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम में सभासद प्रतिनिधि विजय कुमार सोनी, अरशद इशरार सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad