UP News: जिला कारागार में मिले 34 टीवी के संदिग्ध मरीज - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 13 January 2026

UP News: जिला कारागार में मिले 34 टीवी के संदिग्ध मरीज

जिला कारागार में कैदियों का डिजिटल एक्स-रे, 34 संदिग्ध टीबी मरीज चिन्हित 

Balrampur: टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला कारागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरुद्ध कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डिजिटल एक्स-रे शिविर का आयोजन किया गया। जांच के दौरान 34 कैदियों में टीबी के लक्षण मिलें है।

 मंगलवार को सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा जिला कारागार में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में तैनात चिकित्सीय एवं पैरामेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को गंभीरता से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जेल जैसे संवेदनशील स्थानों पर समय से जांच एवं उपचार अत्यंत आवश्यक है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 

बताया कि 12 से 13 जनवरी 2026 तक कुल 200 कैदियों का डिजिटल एक्स-रे किया गया, जिसमें 34 कैदियों में टीबी के संदिग्ध लक्षण पाए गए। सभी संदिग्ध मरीजों की पुष्टि के लिए सीबी-नैट जांच कराई जा रही है, ताकि रोग की शीघ्र पुष्टि कर आवश्यक उपचार प्रारंभ किया जा सके।मौके पर जिला कारागार अधीक्षक, डॉ. अजय कुमार शुक्ला (जिला क्षय रोग अधिकारी) सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि आगे भी इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण अभियान लगातार जारी रखे जाएंगे, ताकि टीबी मुक्त समाज के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad