सिद्धार्थ नगर से स्वयंसेवकों की साइकिल यात्रा पहुंची देवीपाटन मंदिर - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 19 December 2023

सिद्धार्थ नगर से स्वयंसेवकों की साइकिल यात्रा पहुंची देवीपाटन मंदिर

सिद्धार्थ नगर से स्वयंसेवकों की साइकिल यात्रा पहुंची देवीपाटन मंदिर

बलरामपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साहसिक साइकिल यात्रा सिद्धार्थनगर से देवीपाटन मंदिर पहुंची है, जहां पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। देवीपाटन मंदिर में दर्शन पूजन पश्चात कार्यकर्ताओं ने पीठाधीश्वर से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत भारत मां की जय घोष करते हुए सिद्धार्थनगर के लिए वापस रवाना हुए।


 साइकिल यात्रा की अगुवाई कर रहे स्वयंसेवक अजय गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा श्रृंगारजोत सिद्धार्थनगर से आयी है, जो सिंगार जोत शाखा की टीम है । समय- समय पर शाखा की टीम साहसिक कार्यक्रम करती है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज साहसिक साइकिल यात्रा देवी पाटन मंदिर पहुंची है। देवीपाटन पहुंचने उपरांत देवीपाटन मंदिर में अरुण गुप्ता पंकज सिंह रितेश दुबे मनोज यादव ने स्वागत किया स्वागत उपरांत मंदिर के भंडार गृह में सभी को प्रसाद ग्रहण कराया गया इसके उपरांत यात्रा वापस सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हुई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad