Balrampur News:कार्यों में लापरवाही पर 9 एएनएम का वेतन रुका, कारण बताओ नोटिस - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 22 February 2024

Balrampur News:कार्यों में लापरवाही पर 9 एएनएम का वेतन रुका, कारण बताओ नोटिस

कार्यों में लापरवाही पर 9 एएनएम का वेतन रुका, कारण बताओ नोटिस


बलरामपुर। स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जो एएनएम का वेतन रुकते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है। वही निरीक्षण में चार चिकित्सक भी गैर हाजिर मिलने पर अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।



 बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही खराब उपलब्धि मिलने पर विकास खंड उतरौला, गैंडास बुजुर्ग वा रेहरा बाजार की 09 एएनएम का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया है। सीएमओं ने बताया की जिन एएनएम का वेतन रोका गया है , उनके द्वारा गर्भवती पंजीकरण, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के चिन्हीकरण,  टीकाकरण हेतु बच्चों का पंजीकरण आदि लक्ष्य के सापेक्ष अत्यंत कम पाया गया है। गैंडास बुजुर्ग की एएनएम मोनिका,सुन्निषा तथा विनीता, विकासखंड उतरौला की विनीता वर्मा , विमलेश कुमारी और लक्ष्मी तथा विकासखंड रेहरा बाजार की कविता सिंह , ममता सिंह तथा माया देवी का वेतन रोका गया है। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डॉ अंजुम फातिमा, डॉ अनिल कुमार ,डॉ तेजवीर सिंह तथा पवन कुमार शुक्ला बीएचडबलू अनुपस्थित पाए गए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपरोक्त कर्मियों के अनुपस्थित अवध के वेतन को रोकने का निर्देश अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला डॉ चंद्र प्रकाश को दिया। निरीक्षण के समय तक ओपीडी में कल 515 मरीजों का उपचार किया गया था ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad