अमित श्रीवास्तव
तुलसीपुर, बलरामपुर: तुलसीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करौंदा में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है। प्रधानाचार्य विनय कुमार यादव बीते पांच महीनों से स्कूल नहीं आए हैं और न ही उन्होंने विद्यालय प्रशासन से कोई संपर्क किया है। उनकी अनुपस्थिति के कारण स्कूल का संचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
बिना प्रधानाचार्य के चल रहा स्कूल
वर्तमान में विद्यालय में केवल एक सहायक अध्यापिका और शिक्षामित्र मीरा यादव बच्चों को पढ़ा रही हैं। प्रधानाचार्य की गैरहाजिरी के कारण मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना का संचालन भी प्रभावित हुआ, जिससे मजबूरी में उनके खाते को अन्य शिक्षकों के नाम पर ट्रांसफर करना पड़ा।
अभिभावकों में गहरी नाराजगी
गांव के स्थानीय अभिभावकों राजकुमार, संचित राम, दीनदयाल, संजय और बृजेंद्र ने इस लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है। ग्राम प्रधान कपिल वर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति के कारण विद्यालय की समस्त व्यवस्था चरमरा गई है।
विभाग ने लिया संज्ञान, कार्रवाई शुरू
शिक्षा विभाग के नोडल शिक्षक संकुल रूपेश द्विवेदी ने बताया कि लगातार गैरहाजिर रहने के कारण प्रधानाचार्य का वेतन रोक दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
अभिभावकों और ग्राम प्रधान ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यालय की स्थिति में सुधार हो सके।