Balrampur: कोचिंग सेंटर में इंटर के विद्यार्थियों का विदाई समारोह,भावुक हुए छात्र - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Sunday, 16 February 2025

Balrampur: कोचिंग सेंटर में इंटर के विद्यार्थियों का विदाई समारोह,भावुक हुए छात्र

विदाई समारोह में भावुक हुए छात्र, शिक्षकों ने दिया सफलता का मंत्र 

दिवाकर कसौधन 

बलरामपुर। नेपाल सीमा के बालापुर स्थित रौनक कोचिंग सेंटर में इंटर के विद्यार्थियों का विदाई समारोह एवं कक्षा 10 के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम न केवल भावनात्मक पलों से भरा रहा, बल्कि विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों और मुख्य अतिथियों के प्रेरणादायक संदेशों ने इसे और भी यादगार बना दिया। 


छात्रों ने नम आंखों से व्यक्त की अपनी भावनाएं 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आमिर खान और इरफान अहमद ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व समझाया। उन्होंने छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। इंटर के छात्रों ने नम आंखों से अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की। 
शिक्षक बलराम यादव, राहुल कश्यप, ईश्वर चंद्र मिश्रा, रक्षा राम यादव, नीलम, मोनी जायसवाल ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नृत्य, गायन, भाषण सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुत किया गया, जिन्हें मौजूद अभिभावकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने साथ में भोजन किया और हर्षोल्लास के साथ समारोह का समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad