जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने मारी बाजी
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने बताया की विद्यालय की छात्राएं आंचल शुक्ला, प्रतिभा मौर्या और निहारिका त्रिपाठी की टीम ने "मॉडर्न सिटी" का मॉडल प्रस्तुत किया । इसके अतिरिक्त छात्र असजद खान और अधिराज सिंह ने अलार्म सिक्योरिटी सिस्टम, जबकि देवांश शुक्ला और कृष्णा लाठ ने ओल्ड एज स्टिक का मॉडल प्रस्तुत किया, जिसे सराहा गया। बताया कि छात्राओं की टीम का चयन मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए किया गया है,प्रधानाचार्य ने छात्रों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।