तंबाकू उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियाना नशा छोड़ने का दिलाया गया संकल्प - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Saturday, 15 February 2025

तंबाकू उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियाना नशा छोड़ने का दिलाया गया संकल्प

बलरामपुर। तंबाकू सेवन से होने वाले घातक रोगों को रोकने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तुलसीपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
 कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा ने तंबाकू से होने वाले कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियां और अन्य घातक समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को तंबाकू छोड़ने का संकल्प दिलाया और इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भी तंबाकू के खतरों और इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। चिकित्सकों ने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों को विस्तार से समझाया और इसे रोकने के लिए समाज में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
 कार्यक्रम में डा. सौम्या श्रीवास्तव, डॉ. मनीष, डॉ. अमर खंडेलवाल, रमाकांत, डॉ. मुर्तजा और अभिषेक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर तंबाकू उन्मूलन की अपील की और लोगों को इसके खिलाफ जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ जीवन का संदेश दिया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad