सोहावल (अयोध्या)। पुराकलंदर थाना क्षेत्र के ग्राम बेगमगंज में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप
जनपद श्रावस्ती के लखपत नगर इकौना निवासी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनकी पुत्री वैष्णवी गुप्ता का विवाह वर्ष 2021 में राजकुमार गुप्ता (पुत्र शीतला प्रसाद कसौधन, निवासी ग्राम बेगमगंज) के साथ हुआ था। शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक 5 लाख रुपये नगद, कपड़े, सोने की चेन, अंगूठी समेत अन्य उपहार दिए गए थे।
ओमप्रकाश गुप्ता के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर वैष्णवी को प्रताड़ित करने लगे। वे उसकी हकलाने की समस्या को लेकर भी ताने देते थे और कहते थे कि जरूरत पड़ने पर दहेज मांगा जाएगा, अन्यथा बेटे की शादी कहीं और कर देंगे।
पति के अवैध संबंध और प्रताड़ना का आरोप
पिता ने आरोप लगाया कि दामाद राजकुमार गुप्ता के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। जब वैष्णवी गर्भवती हुई, तो पति और सास ने मिलकर उसे घर से निकाल दिया। कुछ दिनों तक वह मायके में रही, फिर रिश्तेदारों की मध्यस्थता से उसे दोबारा ससुराल भेजा गया।
छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई वैष्णवी
वैष्णवी के दो छोटे बच्चे हैं—2 साल का बेटा श्याम और 7 महीने की बेटी कनक। पिता का आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल में उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। वैष्णवी कई बार फोन पर अपनी पीड़ा बताती थी, लेकिन समाज और लोकलाज के कारण सहती रही।
रविवार सुबह मिली मौत की सूचना
रविवार सुबह ओमप्रकाश गुप्ता को बेटी की मौत की सूचना मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि सास और पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर वैष्णवी की हत्या कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की छानबीन जांच कर रही है।