बलरामपुर। नगर तुलसीपुर में कसौधन युवा समिति व साई पाली क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 172 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया।
तुलसीपुर के जरवा रोड स्थित साई पाली क्लीनिक में सनराइज सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का पंजीकरण कर उन्हें उचित परामर्श दिया और उनका उपचार किया। साथ ही, निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया।
शिविर में सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों में—
- डॉ. सुधांशु वर्मा (एम.एस.) – आर्थोपेडिक (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. विपिन साहू (एम.एस., एम.सी.एच.) – न्यूरो सर्जन
- डॉ. मिनाज अहमद (एम.डी.) – मेडिसिन विशेषज्ञ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी अरुण देव आर्य,कसौधन समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन, चिकित्सक डॉ. सुधांशु वर्मा,डॉ. विपिन साहू, डॉ. मिनाज अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर डॉ. ईषदेव आर्य ने सभी चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में डॉ. रवि मिश्रा, डॉ. प्रदीप दूबे, डॉ. अभिषेक सिन्हा, जय ओम कसौधन, विजय गुप्ता, आलोक अनूप गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, अवधेश कसौधन और श्याम सुंदर सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।