बलरामपुर । निजी स्कूलों की मनमानी और बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अफरोज खान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन निजी स्कूल अपने मनमाने रवैये से अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। न सिर्फ फीस में मनमर्जी से वृद्धि की जा रही है, बल्कि अभिभावकों को स्कूल द्वारा तय की गई दुकानों से महंगे दामों पर किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
मंहगाई से आम जनता पहले से ही परेशान है। ऐसे में निजी स्कूलों की यह शोषणकारी नीति अभिभावकों के लिए दोहरी मार बन गई है। युवा कांग्रेस ने मांग की कि निजी स्कूलों के लिए फीस, किताबों और यूनिफॉर्म को लेकर एक न्यायोचित और छात्रहितकारी नियमावली तुरंत लागू की जाए। साथ ही, महंगाई से जूझ रहे आम नागरिकों को राहत देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम, धर्मेंद्र मिश्रा, विशाल मिश्रा, खुशनसीब खान, भानू प्रताप सिंह, खान अनवर अशरफ खान, ज्ञान चंद्र वर्मा, एहसाम खान, आदिल अंसारी, विनोद मिश्रा, शबाहत खान, वीर बहादुर यादव और अंकित सोनकर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।