School news: विद्यालय से शिक्षण और रसोई सामग्री की हुई बड़ी चोरी - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 10 April 2025

School news: विद्यालय से शिक्षण और रसोई सामग्री की हुई बड़ी चोरी

बलरामपुर, शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनापुर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह रसोइया राधा द्वारा विद्यालय का ताला टूटा हुआ पाया गया, जिसके बाद घटना की सूचना दी गई।


चोरी गए सामान में दो बड़े ईल्मोनियम भगोने, दो बड़े ढक्कन सहित भगोने, दो बड़ी परातें, एक स्टील की बाल्टी, एक बड़ा यूनाइटेड प्रेशर कुकर, बीस नई चटाइयाँ, दो बोरी चावल, एक बोरी गेहूं और खेल का सामान शामिल है।


सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी किसलय मिश्र ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच प्रारंभ कर दी है। विद्यालय प्रशासन ने चोरी की घटना से गहरी चिंता जताई है और शीघ्र ही दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad