18 अप्रैल को होगा पथ संचलन
बलरामपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जनपद में आज से जयंती सप्ताह की शुरुआत की जा रही है। यह सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें जिलेभर में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रमों की श्रृंखला में गोष्ठियां, संभाषण और निबंध प्रतियोगिताएं शामिल हैं, जिनका उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है।
प्रतीक फोटो: स्रोत स्वंयसेवक आलोक कुमारसंघ के जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर डॉ. अंबेडकर के विचारों पर आधारित संवाद कार्यक्रमों के साथ-साथ संभाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। विद्या भारती के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी बड़े स्तर पर किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
प्रतीक फोटो: स्रोत स्वयंसेवक अवधेश कुमारइस जयंती सप्ताह का प्रमुख आकर्षण 18 अप्रैल को आयोजित पथ संचलन रहेगा, जो जनपद मुख्यालय स्थित केशव उद्यान (रमन पार्क) से प्रारंभ होगा। इस पथ संचलन में लगभग 1000 स्वयंसेवकों के शामिल होने की संभावना है, जो एकता, अनुशासन और राष्ट्र भक्ति का संदेश देंगे।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और जनपदवासियों से इन आयोजनों में सहभागिता की अपील की गई है।
यह सप्ताह डॉ. अंबेडकर के सामाजिक योगदान और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का सशक्त माध्यम बनेगा।