तुलसीपुर। गुरुकुल सेवा समिति शाखा तुलसीपुर द्वारा सोलर पीवी इंस्टॉलेशन हेल्पर कोर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया है। प्रशिक्षण सरकार की नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया।
9 दिवसीय प्रशिक्षण का संचालन ग्रीन जॉब्स सेक्टर स्किल काउंसिल और आरईसी लिमिटेड के सहयोग से किया गया। प्रशिक्षण के समापन पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
समारोह में संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार, शाखा प्रबंधक सुषमा गुप्ता, ट्रेनर मोहम्मद अय्यूब लोन, पलक रज्जाक और छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।