बलरामपुर। सर्व शिक्षा सेवा समिति द्वारा संचालित टैलेंट सर्च परीक्षा में आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डी. पी. सिंह द्वारा प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि विद्यालय के जिन प्रतिभाशाली छात्रों ने परीक्षा में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उनमें अंश गुप्ता (कक्षा 6), यशराज ओझा (कक्षा 7), श्रेयांश शुक्ला (कक्षा 7), आयुष यादव (कक्षा 8), वैष्णवी पांडे, मानस गुप्ता, देवानंद चौरसिया, अभिषेक पांडे (सभी कक्षा 9), प्रशस्ति गुप्ता (कक्षा 10), उमंग गुप्ता, गौरव तिवारी, साक्षी शुक्ला, पिंकी जायसवाल, शैली कसौधन, सौम्या मिश्रा (सभी कक्षा 11) और रिया गुप्ता (कक्षा 12) शामिल हैं।
इस परीक्षा में उमंग गुप्ता (कक्षा 11) ने प्रथम स्थान, गौरव तिवारी (कक्षा 11) और यशराज ओझा (कक्षा 7) ने द्वितीय स्थान, वहीं साक्षी शुक्ला (कक्षा 11) और आयुष यादव (कक्षा 8) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों को सम्मानस्वरूप आगामी कक्षा के लिए सम्पूर्ण पुस्तक सेट प्रदान किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ. डी. पी. सिंह ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल ज्ञानवर्धक होती हैं, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास को भी सशक्त बनाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ओलंपियाड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र प्राप्त हो गए हैं, जिन्हें जल्द ही एक विशेष सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही डी टी एस इ प्रतियोगिता में चयनित और पुरस्कृत छात्रों को भी प्रधानाचार्य ने बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य उमानाथ पांडे, अमित गुप्ता एवं सुजीत कुमार शुक्ला ने भी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।