तुलसीपुर। तुलसीपुर-हरैया मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण बीते एक सप्ताह से आवागमन पूरी तरह बाधित है। मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शुक्रवार को देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी महराज जी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तत्काल वैकल्पिक बाईपास मार्ग बनाए जाने के निर्देश दिए।
पीठाधीश्वर के हस्तक्षेप के बाद विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूडी की टीम ने अस्थाई बाईपास मार्ग के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि पीठाधीश्वर के हस्तक्षेप से समस्या का समाधान निकल पाया, अन्यथा विभागीय उदासीनता के कारण उन्हें रोजमर्रा के कार्यों के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था।
स्थानीय निवासी राघव प्रसाद ने बताया, “पुलिया टूटने के बाद विभाग ने दोनों ओर दीवार खड़ी कर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया था। हमें नहर के रास्ते से करीब 2 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर आना-जाना करना पड़ रहा था।”
क्षेत्र के व्यापारी और स्कूली बच्चों के परिजनों ने भी बताया कि पुलिया बंद होने से छोटे वाहनों और पैदल चलने वालों को अत्यधिक कठिनाई हो रही थी। मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में भी भारी दिक्कतें आ रही थीं।
गौरतलब है कि पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से विभाग के द्वारा एहतियातन दोनों तरफ से दीवाल उठाकर रास्ता बंद कर दिया गया। छोटे वाहन आवागमन के लिए नहर से होते हुए तकरीबन 2 किलोमीटर दूर होते हुए आवागमन कर रहे हैं । वहीं विभाग पुलिया के मरम्मत को लेकर जुटा है। लेकिन आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
पीठाधीश्वर को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने तुरंत पहल की और बाईपास मार्ग के निर्माण का निर्देश दिया।ग्रामीणों ने पीठाधीश्वर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके हस्तक्षेप से अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही परेशानी खत्म होगी।