Balrampur News: झारखंडी सरोवर का भव्य लोकार्पण, बड़े मंगल पर हुआ विशाल भंडारा - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 3 June 2025

Balrampur News: झारखंडी सरोवर का भव्य लोकार्पण, बड़े मंगल पर हुआ विशाल भंडारा

देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी व विधायक पल्टूराम ने किया उद्घाटन

प्रभाकर कसौधन 


ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल के पावन अवसर पर नगर के ऐतिहासिक झारखंडी सरोवर का भव्य लोकार्पण समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी महराज जी, सदर विधायक पल्टूराम व गेल्हापुर मंदिर के महंत स्वामी बृजनंद महाराज द्वारा पूजन-अर्चन व आरती के साथ किया गया। इसके पश्चात शिलापट्ट का अनावरण कर जीर्णोद्धार कार्य का औपचारिक उद्घाटन किया गया।


इस आयोजन का संयोजन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ द्वारा किया गया। अपने संबोधन में महंत श्री मिथिलेश नाथ योगी ने नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सरोवर नगर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का प्रतीक है। सदर विधायक पल्टूराम ने सरोवर के नवनिर्माण को नगर की बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि यह वर्षों से लंबित मांग थी जिसे अब साकार किया गया है।


डॉ. धीरू ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री एके शर्मा के मार्गदर्शन में नगर के प्रमुख सरोवरों और तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, ताकि पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण हो सके और नगर की सुंदरता भी बढ़े। लोकार्पण के उपरांत बड़े मंगल पर्व के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें नगरवासियों, श्रद्धालुओं व राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद व श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, शिव प्रसाद द्विवेदी, रमेश पहवा, संजय शर्मा, राम कृपाल शुक्ला, डॉ. अजय सिंह, डॉ. तुलसी दूबे, डीपी सिंह बैस, शुभेंद्र गौरव, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह, विनोद गिरी, सिदार्थ साहू, मनोज यादव, रामू कश्यप सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व नगरवासी उपस्थित रहे। नगर के मध्य स्थित यह ऐतिहासिक सरोवर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण व नगर की सौंदर्यवृद्धि में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad