Balrampur News: 7 सितंबर से भाजयुमो मनाएगा सेवा पखवाड़ा, होंगे विविध कार्यक्रम - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Wednesday, 10 September 2025

Balrampur News: 7 सितंबर से भाजयुमो मनाएगा सेवा पखवाड़ा, होंगे विविध कार्यक्रम

प्रभाकर कसौधन 

बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जनपद में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसके तहत रक्तदान शिविर, हेल्थ कैंप और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। भाजपा कार्यालय अटल भवन में युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शुभम अग्रहरी ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी।
 युवा मोर्चा द्वारा 17 सितंबर को रक्तदान शिविर एवं हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर दो चरणों में होगा—पहले चरण में 17 सितंबर को कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे, जबकि दूसरे चरण में 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले से बूथ स्तर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस बार पार्टी ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को 150 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। श्री अग्रहरी ने बताया कि 21 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन होगा। इसी क्रम में 29 अगस्त से 25 सितंबर तक सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भी संचालित की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पाण्डेय, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad