Balrampur News: नेपाल में हो रहे प्रदर्शन को लेकर कोइलाबास सीमा पर चौकसी बढ़ी - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 9 September 2025

Balrampur News: नेपाल में हो रहे प्रदर्शन को लेकर कोइलाबास सीमा पर चौकसी बढ़ी

सीमा से जुड़े सभी रास्तों पर पुलिस व एसएसबी की नजर 

 प्रभाकर कसौधन/ मोहम्मद आमिर 

 Balrampur- नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए जनपद के नेपाल सीमा जरवा-कोइलाबास पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट मोड में हैं। आवागमन कर रहे लोगों की कड़ी जांच की जा रही है। सीमा पर कोयलाबास इलाके में शांति बनी हुई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के आज बुधवार को नेपाल के कोयलाबास में हामी नेपाली संस्थान द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की संभावना है। 

 अपर पुलिस अधीक्षक बृजनंदन राय ने बताया कि जनपद से सटी नेपाल की स्थिति को लेकर सीमा कोयलाबास पर नजर बनी हुई है। यहां स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है। एहतियातन पुलिस और एसएसबी की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है तथा सीमा के सभी रास्तों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
 उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। नेपाल जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad