गायत्री परिवार द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित
बलरामपुरःअखिल विश्व गायत्री परिवार ,युवा प्रकोष्ठ तुलसीपुर द्वारा गायत्री शक्ति पीठ मंदिर तुलसीपुर में शिक्षक सम्मान एवं अखण्ड ज्योति पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्वोधित करते हुए मुख्य अतिथि Ishavashyam Inter College के संरक्षक आद्या प्रसाद पांडेय ने शिक्षकों को नैतिक दायित्यों वा समाज में उनके महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर वोध कराया।
एमएलकेपीजी कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. सुदेश भट्ट ने कहा कि गुरुदेव ने अखंड ज्योति का परिचय देते हुए लिखा है कि “संदेश नहीं मैं स्वर्ग लोक का लाई, इस धरती को ही स्वर्ग बनाने आई” इन पंक्तियों में ही इसके अध्यात्मिक और वैचारिक पृष्ठभूमि का प्रकाश है। डॉ. भट्ट ने शैक्षिक क्रियाकलाप में मनोविज्ञान की भूमिका पर भी प्रकाश डाला
कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आये गायत्री परिवार के परिजन , परिषदीय वा प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य शिक्षकों को गायत्री शक्तिपीठ के
गुलाब चंद्र भारती ने सभी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सत्यप्रकाश शुक्ल श्रीराम भारती ,सतीशचंद्र मिश्र ,ओम प्रकाश मिश्र मुन्नू तिवारी ,मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजकुमार जायसवाल, स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विनोद कलहंस, राम लखन बैरागी स्कूल के प्रबंधक अशोक बैरागी, चिल्ड्रन सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के प्रधानाचार्य एबी सिंह सहित विभिन्न स्कूलों वा समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुरोध पांडेय ने किया।