Veer Baal Divas: आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Tuesday, 26 December 2023

Veer Baal Divas: आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम

मां पाटेश्वरी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वीर बाल दिवस

बलरामपुर। वीर बाल दिवस पर आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें कक्षा वार छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक ने वीर बालकों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में हमेशा वीरता और शौर्य से कार्य करने को लेकर प्रेरित किया । 


प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों ने निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता हुआ, जिसमें भाषण  में प्रथम स्थान पर तूबा साहिन कक्षा (7 अ), द्वितीय स्थान पर आदर्श गुप्ता कक्षा (8अ ) तृतीय स्थान पर आर्यन दीक्षित कक्षा (7अ ) के छात्र रहे।

निबंध में कक्षा (8ब) के छात्र अभिषेक यादव प्रथम स्थान पर , कक्षा (7ब) की छात्रा सताक्षी शुक्ला द्वितीय  और कक्षा (6ब) से मुकुंद सिघल तृतीय ने स्थान प्राप्त किया।

जागरूकता सृजन गतिविधि के अंतर्गत राजवीर सिंह को प्रथम स्थान, स्नेहा कसौधन को द्वितीय तथा ऋषभ गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ

कला प्रतियोगिता में रीत विश्वकर्मा को प्रथम स्थान, मयंक प्रजापति को द्वितीय तथा असद आलम खान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में शिक्षक उमानाथ पाण्डेय एवं अल्केश वर्मा, शिवांगी श्रीवास्तव ,आकांक्षा सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad