Balrampur:स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करने में लापरवाही ना बरते बैंक -डीएम - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Thursday, 21 December 2023

Balrampur:स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करने में लापरवाही ना बरते बैंक -डीएम

स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करने में लापरवाही ना बरते बैंक -डीएम

बलरामपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी के अध्यक्षता में की गई है। बैठक में डीएम ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्वरोजगारों योजना के तहत रोजगार के लिए ऋण देने को लेकर बैंक अधिकारियों से कहा कि विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में ऋण प्रदान करने में बैंक लापरवाही ना बरते। लाभार्थियों को सरलता से ऋण प्रदान करें, बेवजह कागजों में कमी बताकर लाभार्थियों को ना लौटाया जाए, यदि कोई कागज काम है तो लाभार्थी से समन्वय बनाते हुए उसको दूर कर ले। स्वरोजगार योजना में ऋण स्वीकृति के बाद वितरण हेतु आवेदन लंबित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि स्वीकृति के बाद बेवजह ऋण वितरण के लिए फाइल लंबित न रखी जाए।

          अधिकारियों के साथ बैठक करते DM

जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना, उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अधिनियम 2020, जनपद स्तरीय एमओयू को क्रियान्वयन की समीक्षा की गई । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हुए एमओयू में ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारे। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए इच्छुक उद्यमियों से संबंधित विभागों के अधिकारी वार्ता करते हुए उन्हें नई औद्योगिक नीति के माध्यम से सुविधा प्रदान करते हुए निवेश के लिए प्रेरित करे। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उद्यमियों की समस्याओं एवं सुझाव को भी सुना एवं इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad