बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक सड़क के निर्माण को लेकर डिप्टी सीएम से मिले तुलसीपुर विधायक
बलरामपुर। तुलसीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के तकरीबन एक दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर मांग पत्र दिया है। जिस पर डिप्टी सीएम ने आश्वासन देते हुए सड़कों के निर्माण कराने की बात कही है।
विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र की हालत खराब है । जिसको लेकर विधानसभा क्षेत्र के कोडरी मथुरा मार्ग से अटल चौराहा, हरिहरगंज ललिया बनकटवा मार्ग सहित एक दर्जन ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल करते हुए निर्माण कराए जाने को लेकर पत्र दिया गया है। जिस पर डिप्टी सीएम में आश्वासन दिया है।