ABVP के कार्यकर्ताओं ने फूंका बिहार सीएम का पुतला
बलरामपुर। बिहार के बाबू वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में हुए छात्रों पर लाठी चार्ज का विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर नगर इकाई द्वारा छात्र नेता गौरव द्विवेदी की अगवाई में छात्रों ने घटना का विरोध जताते हुए एमएलके पीजी कॉलेज के उत्तरी गेट पर बिहार सीएम का पुतला फूंक कर विरोध जताया है। छात्रों को संबोधित करते हुए गौरव दिवेदी ने कहा कि बिहार की सरकार छात्र विरोधी है तथा नीतीश कुमार ने जानबूझकर छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज करवाया। जिला संगठन मंत्री हिमांशु मिश्रा ने कहा नीतीश सरकार का यह दमन कारी रवैया विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के हौसले को नहीं तोड़ सकता है। पुलिस द्वारा छात्राओं पर बर्बरता पूर्व लाठी चार्ज करना अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है नीतीश सरकार शिक्षा को लेकर पूरी तरह से फेल हो गई है और छात्रों पर लाठी चार्ज करना नीतीश सरकार के जाने का संदेश दे रही है। आंदोलन में जिला संयोजक अंबुज भार्गव, तहसील संयोजक हिमांशु सिंह, शिवम मिश्रा, पंकज तिवारी, शिवम दूबे, हिमांशु मौजूद रहे।