Balrampur: छात्रों ने की सड़क के चौड़ीकरण की मांग, बनी रहती है दुर्घटना की संभावना - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Friday, 22 December 2023

Balrampur: छात्रों ने की सड़क के चौड़ीकरण की मांग, बनी रहती है दुर्घटना की संभावना

फातिमा स्कूल सड़क मार्ग का चौड़ीकरण की मांग

बलरामपुर । सदर विकास खंड के फातिमा स्कूल सिसरसिया फार्म बालपुर रोड पर सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन छात्र आवागमन करते है। इसी मार्ग पर गन्ना लदी ट्रक सहित भारी वाहन गुजरती है। सड़क काफी सकरी होने के चलते आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों सहित विद्यालय आवागमन कर रहे छात्रों ने इस सड़क का मरम्मत सहित चौडीकरण कराने की मांग की है। 

छात्र अभिनव सिंह ,आयुष यादव , पुष्पेंद्र पांडेय ,सुधांशु ,शिक्षक शाहिद ने बताया कि सड़क पतली होने के कारण आये दिन विद्यालय के बच्चों का जान का खतरा बना रहता है, प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए रोड का चौड़ीकरण कराने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad