Balrampur: जनवरी माह से शुरु होगा,मां अन्नपूर्णा रसोई, पांच रुपयें में मिलेगा भरपेट भोजन - Devipatan संदेश

Breaking

Home Top Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9453104428

Post Top Ad


Friday, 22 December 2023

Balrampur: जनवरी माह से शुरु होगा,मां अन्नपूर्णा रसोई, पांच रुपयें में मिलेगा भरपेट भोजन

जनवरी माह से शुरु होगा,मां अन्नपूर्णा रसोई, पांच रुपयें में मिलेगा भरपेट भोजन

बलरामपुर। पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया द्वारा वर्ष 2024 के प्रथम माह जनवरी से अन्नपूर्णा मां की रसोई नगर तुलसीपुर में अनवरत चलेगी,जिसको लेकर तैयारी की जा चुकी है। 


तुलसीपुर प्रभारी आकाश जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 के प्रथम माह से यह सेवा नगर तुलसीपुर में शुरु होगी। जिसमें ₹5 रुपए की सेवा राशि में जरूरतमंद भरपेट भोजन कर सकेंगे। बताया कि आश्रम द्वारा यह आठवी रसोई शुरु हो रही है। इससे पूर्व नानपारा, रिसिया, बलरामपुर ,गोंडा ,बहराइच, अयोध्या, लखनऊ में चल रही है। अब तुलसीपुर में भी संचालित होगी जिसको लेकर रणनीति बनाई जा चुकी है । नगर प्रभारी ने रसोई व्यवस्था में लोगों से आगे आने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad